माॅस्को , नवंबर 11 -- रूसी सशस्त्र बलों के ज़ापद समूह की टुकड़ी ने यूक्रेन में खार्कोव क्षेत्र के कुप्यांस्क में एक तेल डिपो और दो रेलवे स्टेशनों पर कब्ज़ा कर लिया है। मोटराइज्ड राइफल रेजिमेंट के कमांडर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित