कीव , अक्टूबर 05 -- यूक्रेन में हुए रूसी ड्रोन हमले में फ्रांसीसी फोटो पत्रकार अंतोनी लालिकां की मौत हो गई है। यूक्रेन के सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, श्री लालिकां के साथ काम कर रहे यूक्रेनी फोटो पत्रकार ग्रिगोरी इवानचेंको भी दोनेत्स्क क्षेत्र के कोमिशुवाखा के पास हुए इस हमले में घायल हो गए।
यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (ईएफजे और आईएफजे) ने बताया कि यूक्रेन में ड्रोन हमले में किसी पत्रकार की मौत का यह पहला मामला है। महासंघ ने कहा कि गत शुक्रवार मारे गए श्री लालिकां के परिवार और रिश्तेदारों के प्रति वह अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, इस युद्ध अपराध की निंदा करते हैं और अधिकारियों से ज़िम्मेदार लोगों की पहचान के लिए जाँच शुरू करने का आह्वान करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित