मॉस्को, सितंबर 27 -- रूस के विदेश मंत्रालय में यूरोपीय मामलों के विभाग के प्रमुख व्लादिस्लाव मास्लेनिकोव ने कहा है कि यूरोपीय संघ की 2027 तक रूसी ऊर्जा आयात बंद करने की योजना अव्यावहारिक है और इससे यूरोप में जीवन स्तर प्रभावित होगा।

श्री मास्लेनिकोव ने कहा, "गत 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक के बाद यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष द्वारा घोषित 2027 तक रूसी ऊर्जा आयात बंद करने का इरादा अंततः यूरोपीय संघ के देशों में लोगों के जीवन स्तर को प्रभावित करेगा।"यूरोपीय ऊर्जा और आवास आयुक्त डैन जोर्गेनसन ने गत 11 सितंबर को वर्ष 2028 तक रूसी गैस आयात बंद करने की योजना के लिए यूरोपीय संघ की प्रतिबद्धता की घोषणा की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित