उज्जैन , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रूप चतुर्दशी के पर्व पर तराना तहसील स्थित सुप्रसिद्ध भगवान श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री यादव का तराना में हेलीपैड आगमन पर किसानों, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया सहित जनप्रतिनिधियों और किसानों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों को फसल क्षति राशि वितरण और भावांतर योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। पूजन-अर्चन के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीपावली पर्व की प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामनाएं भी दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित