रुद्रपुर , नवंबर 12 -- उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल राम अपनी पत्नी मधु के साथ रुद्रपुर स्थित भूरारानी, दुर्गा कॉलोनी में रहता था। मधु छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और दोनों ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी।
पता चला है कि शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए। अनिल अक्सर मधु के साथ मार-पीट करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह दोनों में झगड़ा हुआ और अनिल ने मधु के साथ मारपीट की। मधु ने अपनी आपबीती अपनी सहेली को बताई।
यह भी बताया जाता है कि मधु की सहेली ने उस समय दोनों के बीच झगड़ा शांत करा दिया। कुछ देर बाद जब उसकी सहेली उसके कमरे में पहुंची, तो उसने देखा कि वह मृत पड़ी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतका के पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस को अभी किसी की तरफ से शिकायत नहीं मिली है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित