हरिद्वार , दिसंबर 12 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली रूड़की पुलिस ने गुरुवार देर रात को ढण्डेरा फाटक क्षेत्र में गश्त के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से स्मैक बरामद की है।

पुलिस को देखकर संदिग्ध आरोपी भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ़ मोंटू बताया जो ढण्डेरा के गोल भट्टा का रहने वाला है।

पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 06.40 ग्राम स्मैक और 300 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपी ने स्मैक को डबल फाटक क्षेत्र के भोलू उर्फ़ मोंटू से खरीदने की बात स्वीकारी।

पुलिस ने उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित