हरिद्वार , नवंबर 07 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को भगवानपुर क्षेत्र में तेजी से गिर रहे भू-जल स्तर पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि पूरा क्षेत्र अब 'डार्क जोन' में आ चुका है, जिसके चलते जल संकट गंभीर रूप ले रहा है।

श्री महाराज ने कहा कि गिरते जलस्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से इकबालपुर नहर की स्वीकृति हेतु आग्रह किया गया है, ताकि उत्तराखंड को भी कुछ मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि टिहरी बांध की ऊंचाई बढ़ाकर उत्तर प्रदेश को पर्याप्त पानी दिया गया है, अब अपेक्षा है कि उसके बदले कुछ क्यूसेक पानी उत्तराखंड को भी प्राप्त हो।

श्री महाराज ने यह भी बताया कि सीला खाले की 32 किलोमीटर लंबाई तक खुदाई कराई जा चुकी है, जिससे रूड़की में जलभराव की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि रूड़की के जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए इकबालपुर नहर का निर्माण आवश्यक है।

उन्होंने घोषणा की कि इस संबंध में वह स्वयं तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर अनुमति प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि अनुमति मिलते ही इकबालपुर नहर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिससे भवनापुर क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी, किसानों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित