बरेली , नवंबर 06 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय कार्य परिषद परिषद ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत झारखंड राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इसके लिए नामित किए गए हैं। उन्हें यह पुरस्कार अगले सप्ताह होने वाले दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा।
गुरुवार दोपहर हुई कार्य समिति बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा, शोध और सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों व पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। आगामी 23वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय पूर्व छात्र व झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार यह पहला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
कुलपति केपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दीक्षांत समारोह में 111 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 93 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने 'बेस्ट रिसर्चर अवार्ड' की भी शुरुआत की है, जिसकी नीति यूजीसी मानकों के अनुरूप तैयार की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित