मुंबई , जनवरी 05 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को 9.50 पैसे टूटकर 90.30 रुपये प्रति डॉलर बोला गया।
भारतीय मुद्रा लगातार चौथे दिन कमजोर हुई है। यह चार दिन में 55 पैसे टूट चुकी है। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 22 पैसे गिरकर 90.2050 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपया 90.21 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर खुला। यह ऊपर 90.20 रुपये और नीचे 90.51 रुपये प्रति डॉलर तक गया। अंत में 90.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक में रही तेजी से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार में पैसा लगाने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी से इसकी गिरावट कुछ कम रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित