मुंबई, सितंबर 30 -- निजी और सार्वजनिक बैंकों की ओर से डॉलर खरीद बढ़ने से रुपया मंगलवार को पांच पैसे और कमजोर होकर 88.8075 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सोमवार को यह 3.75 पैसे टूटकर 88.7575 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
भारतीय मुद्रा आज 2.25 पैसे की मजबूती के साथ 88.7350 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। यह दिनभर 88.6950 रुपये प्रति डॉलर और नीचे 88.85 रुपये प्रति डॉलर के बीच रही।
निजी और सार्वजनिक बैंकों ने आज डॉलर की खरीद बढ़ा दी जिससे रुपया दबाव में आ गया। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार में जारी बिकवाली का असर भी दिखा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये की गिरावट सीमित रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित