मुंबई , दिसंबर 19 -- रुपये में जारी तेजी से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में चौतरफा लिवाली रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 447.55 अंक (0.53 प्रतिशत) चढ़कर 84,929.36 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 150.85 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,966.40 अंक पर बंद हुआ।
भारी उतार-चढ़ाव के बीच रुपया आज 89.25 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ।
बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गयी। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.91 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 1.36 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
सभी सेक्टर हरे निशान में रहे। रसायन, रियलिटी, ऑटो, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस और फार्मा सेक्टरों में ज्यादा लिवाली रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में बीईएल का शेयर सवा दो प्रतिशत से अधिक चढ़ा। पावरग्रिड में भी करीब सवा दो प्रतिशत की तेजी रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, ट्रेंट, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान में रहे।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित