मुंबई , अक्टूबर 14 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 13 पैसे लुढ़ककर 88.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो अब तक इसका सबसे निचला स्तर है।
भारतीय मुद्रा सोमवार को चार पैसे की मजबूती के साथ 88.68 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
सार्वजनिक एवं निजी बैंकों की डॉलर लिवाली से रुपये पर दबाव रहा। साथ ही शेयर बाजार की गिरावट से भी रुपया कमजोर हुआ।
रुपया पांच पैसे टूटकर 88.73 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और लगातार गिरता हुआ नीचे 88.82 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
अन्य सभी कारकों ने रुपये को समर्थन दिया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में आज पैसा लगाया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 1.6 प्रतिशत टूट गया। दुनिया की अन्य मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मामूली नरमी रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित