मुंबई, सितंबर 25 -- रुपया लगातार चौथे दिन टूटता हुआ गुरुवार को नये ऐतिहासिक निचले स्तर 88.7675 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यह लगातार तीसरा दिन है जब भारतीय मुद्रा ने अपने निचले स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले बुधवार को यह दो पैसे टूटकर 88.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपये में आज शुरुआती तेजी रही। यह 10 पैसे की मजबूती के साथ 88.65 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और एक समय 88.6025 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया था। लेकिन, निजी और सार्वजनिक बैंकों द्वारा बाद में डॉलर की खरीद बढ़ाने से भारतीय मुद्रा कमजोर हुई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार से पैसा निकालने से भी रुपये पर दबाव रहा। साथ ही दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक की मजबूती ने भी रुपये की कमजोरी में योगदान दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित