रुद्रप्रयाग , दिसम्बर 12 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा 17 दिसंबर को तीनों विकासखंडों अगस्त्यमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी आदि क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों, विभागीय योजनाओं तथा तकनीकी जानकारी से जोड़ना है, जिससे वे अपनी आजीविका और उत्पादन क्षमता को और सुदृढ़ कर सकें।

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि किसान दिवस किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें कृषि, पशुपालन आदि से जुड़े सभी विभाग संयुक्त रूप से कृषकों को जानकारी एवं सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने जिले के समस्त कृषक भाइयों एवं बहनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित