रुद्रप्रयाग , जनवरी 07 -- उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के पौराणिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक रुद्रनाथ महोत्सव 2026 का जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बुधवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र में आयोजित भव्य सांस्कृतिक रैली ने जनमानस का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित रैली यहां पेट्रोल पंप तिराहा से प्रारंभ होकर गुलाबराय मैदान तक निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, स्थानीय कलाकार एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, पारंपरिक परिधानों एवं सांस्कृतिक विरासत की मनमोहक झलक देखने को मिली।

रैली के दौरान ढोल-दमाऊ, रणसिंगा एवं मसकबीन जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों पर आकर्षक सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इन झांकियों में भगवान शिव के रुद्र अवतार सहित जनपद की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं का सजीव चित्रण किया गया, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

जिलाधिकारी जैन ने कहा कि रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आयोजित यह रुद्रनाथ महोत्सव सात से 13 जनवरी तक गुलाबराय मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसे शीतकालीन महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शीतकालीन यात्रा के अंतर्गत बड़ी संख्या में पर्यटक जनपद में पहुंच रहे हैं तथा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही हिमपात के कारण भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

श्री जैन ने कहा कि रुद्रनाथ महोत्सव को शीतकालीन पर्यटन से जोड़कर आयोजित किया गया है, ताकि पर्यटकों को जिला की लोक संस्कृति, धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व से परिचित कराया जा सके। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉलों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित