रुद्रप्रयाग , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस ने सघन जांच अभियान तेज कर दिया है।
शनिवार सुबह से पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ लगातार फील्ड में डटे हुए हैं। अभियान के तहत जिले की सीमाओं पर स्थित सभी प्रवेश और निकास द्वार, बस अड्डों, पार्किंग क्षेत्रों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित