नैनीताल , दिसंबर 02 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने रुद्रप्रयाग के कुंड में बाईपास सड़क के निर्माण से सैमी धसारी गाँव तथा चारधाम यात्रा मार्ग को हो रहे नुकसान के साथ ही सड़क का मलबा मंदाकिनी नदी में समाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी समेत कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

सैमी धसारी निवासी मदन सिंह रावत की ओर से इस मामले को जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गई है। साथ ही इस प्रकरण की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी0 नरेंदर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित