रुद्रपुर , दिसम्बर 28 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में रविवार को ज़मीन विवाद को लेकर हुई गोलबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं।
ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार, " फायरिंग में एक मज़दूर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के प्रीत विहार कॉलोनी के कश्मीर सिंह और बिगवारा गांव निवासी सिमरन सिंह के बीच ज़मीन का विवाद चल रहा है। सिमरन का दावा है कि कश्मीर ने उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रखा है।
उन्होंनेबताया कि रविवार सुबह सिमरन ने कुछ मज़दूरों को काम पर रखा। कश्मीर और उसके साथी मौके पर पहुंचे और इसका विरोध करने लगे। दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद फायरिंग है गई।
इससे एक मज़दूर घायल हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित