, Oct. 27 -- रुड़की। शहर के रामपुर क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक 18 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव खेतों में पड़ा मिला। युवक की पहचान आशु पुत्र इसरार निवासी रामपुर के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, आशु बीती शाम से लापता था। देर रात तक उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार शाम स्थानीय लोगों ने रामपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे खेतों में शव देखा, जिसकी गर्दन रेती हुई थी और शरीर दो हिस्सों में बंटा हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित