हरिद्वार , अक्टूबर 07 -- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के नेतृत्व में जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार सफलता पा रहा है।
कोतवाली रुड़की पुलिस ने गंगनहर पटरी तिराहा, कलियर मार्ग पर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखते हुए एक व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान आरोपी रोहताश पुत्र सुभाष, ग्राम जोरासी, रुड़की के कब्जे से एक किलो 09 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 363/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।
एसएसपी हरिद्वार ने निर्देश दिए हैं कि नशे के सौदागरों की चैन जड़ तक समाप्त करने पर कार्रवाई तेज़ रखी जाए। पुलिस जनता से अपील करती है कि नशे से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी देने पर आपका नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित