हरिद्वार , नवंबर 05 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला।

रुड़की के पनियाला रोड पर स्थित एक आम के बाग में युवक का लटका हुआ शव मिला। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की, जिसे श्यामवीर (30) पुत्र जयकरन, निवासी ग्राम गुरेला, पोस्ट मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में पहचाना गया।

पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित