हरिद्वार, जनवरी 02 -- नशा एवं अपराध मुक्त देवभूमि के संकल्प को साकार करने की दिशा में हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कोतवाली रुड़की पुलिस ने सट्टा-जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सट्टा कॉपी, पेन और 1250 की नगदी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के तहत ड्रग्स/नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के अंतर्गत जनपद को नशा और अवैध गतिविधियों से मुक्त करने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की ने थाना क्षेत्र में टीमों को सक्रिय कर नशा माफिया, सट्टा-जुआ और खाईबाड़ी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने लालकुर्ती कैंट क्षेत्र में पानी की टंकी के पास तिराहे से आरोपी दीपक पुत्र सुखलाल निवासी लालकुर्ती कैंट, थाना कोतवाली रुड़की को सट्टा लगाते हुए पकड़ा। मौके से सट्टा सामग्री और नगदी बरामद कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित