रुड़की , अक्टूबर 27 -- उत्तराखंड में रुड़की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के दृष्टिगत महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए चौकी सोत बी क्षेत्रांतर्गत ईमली रोड पर स्थित मीट विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकानदार आवंटित लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं कर रहे है। इस पर टीम ने उनका चालान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मौके पर आठ मीट विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की। साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वह अपनी दुकानों की साफ-सफाई, स्वच्छ वातावरण और निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करें। पुलिस ने पाया कि दुकानों में स्वच्छता व्यवस्था अव्यवस्थित थी, वहीं मांस के रख-रखाव और डिस्प्ले से जुड़ी अनियमितताएं भी सामने आईं।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी कि अगली बार इस प्रकार की लापरवाही मिलने पर न केवल चालान किया जाएगा, बल्कि संबंधित दुकानदारों के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित