रुड़की , दिसंबर 28 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने उप जिला चिकित्सालय रुड़की में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभास सिंह को 20,000 की रिश्वत लेते हुए कल देर रात रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर ने शिकायतकर्ता से सप्लीमेंट्री मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) तैयार करने के एवज में पहले 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद सौदा 20,000 में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर डॉक्टर को उसके सरकारी आवास से रिश्वत लेते समय दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद सतर्कता टीम ने डॉक्टर से रातभर पूछताछ की, वहीं देर रात तक उनके आवास पर तलाशी अभियान चलता रहा। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित