हरिद्वार , नवंबर 06 -- उत्तराखंड के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अमर तालाब में शुक्रवार तड़के तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट के एक होलसेल गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में गोदाम स्वामी रजनीश कुमार के पुत्र कुणाल पुंडीर (24) की झुलसकर मौत हो गई।

घटना की सूचना रात करीब दो बजे फायर स्टेशन रुड़की को मिली। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्र की गलियां संकरी होने के कारण बड़ा फायर टैंकर अंदर नहीं जा सका। ऐसे में टीम ने मिनी हाई-प्रेशर टेंडर की मदद से होजरील लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया और आसपास की इमारतों को जलने से बचा लिया। हालांकि, गोदाम में रखी भारी मात्रा में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई।

घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचकर एसपी देहात शेखर चंदसुयाल ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गोदाम में रखी ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित