हरिद्वार, अक्टूबर 22 -- त्तराखंड मेँ हरिद्वार के श्री राम रेजीडेंसी, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निकट एक ढाबे में देर रात आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रुड़की की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

आग इतनी भीषण थी कि ढाबे में रखा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कुर्सियां, मेज, गैस पाइप, रेगुलेटर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं, आग की लपटों की तपिश से छत की टिन की चादरें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ढाबा स्वामी घटना के समय मौके पर ही मौजूद थे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित