हरिद्वार , अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड में रुड़की के भिक्कमपुर गांव में देर रात पटाखे जलाने को लेकर शुरू हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने छत से एक युवक पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटाखे जलाने को लेकर स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी हुयी और एक ग्रामीण ने गुस्से में छत से एक युवक पर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। घायल युवक को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के समय संयम और शांति बनाए रखें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित