गोरखपुर , नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र गीडा में स्थित सेक्टर-13 की रूंगटा एजेंसी (रूंगटा इंडस्ट्रीज) में शुक्रवार को भीषण आग लग जाने से लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका है।|ब्रान ऑयल उत्पादन करने वाली इस फैक्ट्री में आग लगने के कुछ ही मिनटों मे उठती लपटों और धुएं की मोटी परत ने न सिर्फ फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

गीडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया है। लोगों को घटना स्थल तक जाने से रोक दिया गया है |जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया किया ऑयल में आग लगने से अंदर वेपर बन रहा है। जिस टीम ने इस प्लांट को लगाया उन्हें भी बुलाया गया है। चार इंजीनियर दिल्ली से पहुंच रहे है। राहत की बात है कि अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाकर अन्य साथियों को सतर्क किया और प्रारंभिक प्रयास करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को जान बचाकर बाहर भागना पड़ा। कर्मचारियों के सुरक्षित बाहर निकलते ही घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई|सूत्रों ने बताया कि दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के अंदर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई थीं। दमकल विभाग टीम को डर है कि आग टैंक के अंदर पहुंच गई तो विस्फोट होने का डर है ।इसलिए कूलिंग की जा रही है। तेज़ लपटों और लगातार उठते धुएं के कारण आग पर नियंत्रण की कोशिशें चुनौतीपूर्ण बनी हुई थीं।

दमकल कर्मियों के अनुसार फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री होने से आग और भी भड़क गई, जिससे इसे नियंत्रित करने में समय लग रहा है। आग बुझाने के लिए चार अधिकारियों की टीम बनाई गई है |घटना की जानकारी मिलते ही गीडा पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की वजह से आग लगी हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित