इटारसी , नवंबर 09 -- मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर खड़ी रीवा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आज अचानक आग लग गई, जिसे रेलकर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल ने बुझाया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह लगभग छह बजे इटारसी के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर खड़ी थी। तभी इंजन के ड्राइवर कैब से धुआं उठने लगा। घटना के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को इंजन से दूर रहने को कहा और लोको पायलट व रेल कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग भड़कने से पहले उस पर काबू पा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित