नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने दिवाली से ठीक पहले एक बड़ी कार्रवाई में 3580.4 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद करते हुए एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह परिवार राजौरी गार्डन के एक रिहायशी इलाके में स्थित अपने घर को ही पटाखों के अवैध गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुशील कक्कड़, उनकी पत्नी उपासना कक्कड़ और बेटे शिवम कक्कड़ के रूप में हुई है। यह परिवार इलाके में नमकीन और अन्य खाद्य पदार्थों की एक दुकान चलाता है, लेकिन इसके पीछे वे पटाखों के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विशाल एन्क्लेव, राजौरी गार्डन स्थित एक घर में भारी मात्रा में अवैध पटाखे जमा किए जा रहे हैं। गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने सटीक जानकारी के आधार पर घर पर छापेमारी की थी।

पुलिस ने जब घर में छापा मारा, तो आरोपी पटाखों की पैकेजिंग के काम में जुटे हुए थे, और उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान घर के अंदर से 3580.4 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ये पटाखे उत्तर प्रदेश के मेरठ, हरियाणा के गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे शहरों से सस्ते दामों पर लाते थे। इसके बाद दिल्ली के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों में बने इस गोदाम से उन्हें अधिक मुनाफे पर बेचते थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकता था। इस गिरफ्तारी से त्योहारी सीज़न में होने वाले अवैध और खतरनाक पटाखा कारोबार पर लगाम लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित