अजमेर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में अजमेर फायसागर रोड स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र संख्या दो में घुसे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने केंद्र परिसर में दो पिंजरे लगाने के साथ दो कैमरे भी लगाये हैं।

वन विभाग सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गश्ती दल को जांच के दौरान तेंदुए के पगमार्क नहीं मिले है, जबकि केंद्र परिसर में रहने वाले कार्मिकों में तेंदुए की दहशत बनी हुयी है। वरुण सागर रोड स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र दो के परिसर में पिछले दिनों से तेंदुए की गतिविधियां देखी जा रही हैं। इससे परिसर में रहने वाले परिवारों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग का दल परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से लगातार गश्त कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि गहनता से तलाश करने के बावजूद तेंदुए के पदचिन्ह नहीं मिले, जबकि परिसर में रहने वालो लोगों ने बुधवार रात को तेंदुआ को देखने का दावा किया है। इस पर वन विभाग ने रात में अंधेरे में साफ फोटो लेने वाले दो ट्रैप कैमरे चारदीवारी के आसपास अलग अलग जगह लगाए हैं। वहीं वन विभाग का एक दल जंगल में तेंदुए की तलाश कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि दल ने केंद्र के आसपास के जंगल में भी जाकर पदचिन्ह तलाशने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। केंद्र परिसर में तेंदुए की गतिविधियां देखे जाने के बाद सीआरपीएफ के जवान भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। बच्चों एवं महिलाएं भी अकेले घर से बाहर नहीं निकल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित