मोहाली , अक्टूबर 16 -- पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के उप महानिरीक्षक हरचरन सिंह भुल्लर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत लेने के आरोप हैं।

सूत्रों के अनुसार, मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि श्री भुल्लर हर महीने पांच लाख रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद सीबीआई की चंडीगढ़ यूनिट ने एक ऑपरेशन चलाया और मोहाली में उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

श्री भुल्लर 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और उन्होंने पंजाब पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। फिलहाल सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि रिश्वतखोरी का यह सिलसिला कब से और किन परिस्थितियों में शुरू हुआ। मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित