सक्ती, अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में पदस्थ बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल को निलंबित किया।
लोकस्वास्थ्य कल्याण विभाग ने निलंबन संबंधी पत्र गुरुवार देर शाम जारी किया जिसकी सूचना जिले में शुक्रवार को पहुंची।
गौरतलब है कि एसीबी बिलासपुर की टीम ने 17 अक्टूबर को उन्हें 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
डॉ. पटेल के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज होने और गिरफ्तारी के 48 घंटे से अधिक हिरासत में रहने के कारण शासन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित