रायसेन , जनवरी 1 -- रायसेन जिले की सांची तहसील में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जहां नायब तहसीलदार के रीडर द्वारा रिश्वत लेते हुए का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पीड़ित व्यक्ति के साथियों द्वारा कैमरे में कैद किया गया बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार का रीडर राजेश गीते कथित रूप से जमानत कराने के बदले रिश्वत ले रहा था। यह वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है, जिसमें नोटों का लेन-देन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से राजेश गीते को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित