नरसिंहपुर , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले की पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए जीजा की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि हत्या की साजिश जीजा की साली ने रची थी, जिसने दो युवकों को सुपारी देकर हत्या कराई और शव को जंगल में पत्थरों के नीचे दबा दिया।
एसपी मीना ने बताया कि सिवनी जिले के छपारा निवासी सृजन साहू का विवाह नरसिंहपुर जिले के बरहटा गांव में हुआ था। 25 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने बरहटा आया था और वापस लौटते समय एक ढाबे के पास से अचानक लापता हो गया। उसकी गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई तो पुलिस को उसका शव घोघरा जंगल में पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला।
जांच के दौरान पता चला कि सृजन साहू आखिरी बार बरहटा गांव निवासी सुषमा उर्फ निधि साहू के साथ देखा गया था। पूछताछ में पहले तो सुषमा ने इंकार किया, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि उसने रीछा गांव निवासी साहिल पटेल को हत्या के लिए Rs.50,000 की सुपारी दी थी, जिसमें से Rs.20,000 नकद दिए गए थे। इस वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था।
तीनों आरोपियों निधि साहू, साहिल पटेल और एक नाबालिग ने मिलकर सृजन साहू की घोघरा जंगल में चाकू से हत्या की और शव को पत्थरों से दबा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित