लखनऊ , नवंबर 08 -- लखनऊ में 'तालीम - ज्ञान और शिल्प का उत्सव' थीम के साथ रिवायत फैशन वीक 2025 के पहले दिन शनिवार को भारत की कला, संस्कृति और फैशन की समृद्ध परंपरा का प्रदर्शन रैंप पर हुआ।
अवध शिल्पग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने किया। प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर रॉकी स्टार की कलेक्शन ने आधुनिकता और पारंपरिक सौंदर्य का शानदार संगम प्रस्तुत किया। हल्के रंगों, बहते सिल्हूट्स और नाजुक ड्रेपिंग से सजे परिधानों ने परी-कथा जैसा आकर्षण बिखेरा। हवादार कपड़ों में तैयार हर परिधान में कट, कम्फर्ट और बारीक कारीगरी का सुंदर मेल देखने को मिला।
प्रसिद्ध डिज़ाइनर राजदीप रानावत ने अपना फेस्टिव और रिसॉर्टवियर कलेक्शन "मोरोक्कन कब्सा" प्रस्तुत किया। यह संग्रह उज़्बेकिस्तान की इकट कला और मोरक्को की शाही सुंदरता का अनूठा संगम है। हर परिधान में भारतीय विरासत और आधुनिक ग्लैमर का खूबसूरत मेल दिखाई दिया।
डिज़ाइनर वैशाली कुमार ने अपने कलेक्शन में खादी की सुंदरता और भारतीय हस्तशिल्प की गरिमा को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया। उनके डिज़ाइन में सादगी, सौंदर्य और रचनात्मकता का अद्भुत संगम दिखाई दिया। बिजनौर के बुनकरों द्वारा तैयार यह कलेक्शन वोकल फॉर लोकल की भावना को दर्शाता है।
लखनऊ के गायक मनोज कुमार जी ने अपनी मधुर आवाज़ और राग 'शुद्ध सारन' की प्रस्तुति से मंच को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी गायकी में भारतीय संगीत की गहराई और आत्मा की सादगी झलकी। डॉ. विकास अवस्थी और उनके क्लासिकल डांस ग्रुप ने कथक पर आधारित शास्त्रीय प्रस्तुतियाँ दीं। पहली प्रस्तुति में शिव भजन और लखनऊ घराने की झलक दिखाई दी, वहीं अन्य प्रस्तुतियों में कथक की तकनीकी बारीकियाँ, बंदिशें और द्रुत लय पर आधारित नृत्य रूपों का प्रदर्शन हुआ। इस ग्रुप ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित