मुंबई , नवंबर 13 -- रिलायंस समूह की दो कंपनियों रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर ने कर्मचारी स्वामित्व विकल्प (ईएसओपी) की घोषणा की है।

रिलायंस समूह ने दोनों कंपनियों में पहली बार यह विकल्प पेश किया है। इससे कुल 2,500 कर्मचारी लाभांवित होंगे। समूह के शेयरधारकों ने 03 नवंबर 2024 को ईएसओपी की योजना को मंजूरी प्रदान की थी। अधिकतर कर्मचारी 10 रुपये के अंकित मूल्य पर शेयर खरीद सकेंगे।

रिलायंस समूह की सभी कंपनियों को मिलाकर उसके 50 लाख से अधिक शेयरधारक हैं। समूह में 28 हजार से अधिक कर्मचारी हैं जो लाखों ग्राहकों और उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करते हैं। समूह के पास 1,07,123 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति है और उसका नेटवर्थ 40,856 करोड़ रुपये है।

रिलायंस पावर का शेयर गुरुवार को 1.01 प्रतिशत गिरकर 41.29 रुपये पर आ गया। वहीं, रिलायंस इंफ्रा का शेयर 3.56 प्रतिशत चढ़कर 184.75 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित