मुंबई , दिसंबर 27 -- रिलायंस फाउंडेशन ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की छात्रवृत्ति के लिए इस साल देश भर से क्रमश: 5,000 और 100 योग्य अभ्यर्थियों को चुना है।

इसके तहत स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को क्रमश: दो लाख रुपये और छह लाख रुपये की सहायता दी जाती है। रिलायंस उद्योग समूह के सामाजिक कार्यों में लगे इस प्रतिष्ठान ने समूह के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की 93वीं जयंती पर इस साल की छात्रवृत्ति के निर्णयों की शनिवार को घोषणा की। प्रतिष्ठान अब तक 33437 युवाओं को छात्रवृत्ति दे चुका है।

रिलायंस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि यह छात्रवृत्ति योजना रिलायंस फाउंडेशन की युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता में एक और कदम है, जो रिलायंस के संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय श्री धीरूभाई अंबानी के सपनों से प्रेरित है। 2022 में, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने 10 सालों में 50,000 स्कॉलरशिप देने की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाने की घोषणा की थी।

वर्ष 2025-26 बैच के लिए देश भर से 1,25,000 से ज़्यादा आवेदनों में से 5,100 विद्यार्थियों को चुना गया है। ये छात्र-छात्राएं 15,544 संस्थानों का प्रतिनिधित्व करते हैं और 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित