मुंबई , अक्टूबर 30 -- रिलायंस जियो के सबस्क्राइबरों को 18 महीने तक गूगल एआई प्रो प्लान निःशुल्क मिलेगा।

रिलांयस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बताया कि गूगल के साथ साझेदारी के तहत इस प्लान की कीमत 35,100 रुपये है। जियो सबस्क्राइबरों को दो टीबी क्लाउड स्टोरेज और गूगल के एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी 2.5 प्रो का एक्सेस भी मिलेगा।

जियो के ग्राहक को अद्यतन 'नैनो बनाना' और 'विओ 3.1 मॉडल' के साथ शानदार इमेज और वीडियो बनाने की बढ़ी हुई लिमिट मिलेगी। पढ़ाई और अनुसंधान के लिए नोटबुक एलएम की बढ़ी हुई पहुंच भी मिलेगी।

शुरुआत में इस सुविधा को 18 से 25 वर्ष के जियो सबस्क्राइबरों के लिए खोला जायेगा। बाद में इसका विस्तार सभी जियो सबस्क्राइबरों तक किया जायेगा। इसके लिए ग्राहकों के पास 5जी अनलिमिटेड प्लान्स होना अनिवार्य है। रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और गूगल मिलकर जियो ग्राहकों के लिए यह एआई सुविधा शुरू कर रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में 1.45 अरब भारतीयों तक एआई सेवाएं पहुंचें। गूगल जैसे दीर्घकालिक साझेदारों के साथ मिलकर हम देश को एआई सक्षम नहीं बल्कि एआई समर्थ बनाना चाहते हैं, जहां हर नागरिक और संस्था एआई का उपयोग कर आगे बढ़ सके।"गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि रिलायंस गूगल के लिए देश के डिजिटल भविष्य को साकार करने में एक अहम साझेदार रहा है। अब दोनों कंपनियां इस सहयोग को एआई के युग में ले जा रही हैं। यह पहल गूगल के अत्याधुनिक एआई टूल्स को देश के उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुंचायेगी।

गूगल क्लाउड ने रिलायंस इंटेलिजेंस को अपना रणनीतिक साझेदार बनाया है जो व्यवसायों में जेमिनी इंटरप्राइज के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित