नासिक , अक्टूबर 25 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि मराठी भाषा को जीवित रखने के लिए तीर्थस्थल रिद्धपुर के योगदान को ध्यान में रखते हुए, वहां मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है और अब इस विश्वविद्यालय को विश्व प्रसिद्ध बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

यहां आयोजित अखिल भारतीय महानुभाव परिषद के 38वें अधिवेशन में बोलते हुए श्री फडणवीस ने कहा कि सर्वज्ञ चक्रधर स्वामी ने देश के आम लोगों को आध्यात्मिक दिशा देने के साथ ही समाज में समानता की स्थापना का विचार प्रस्तुत किया था। यह समानता का विचार आज भी राज्य और देश दोनों के लिए प्रासंगिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित