नयी दिल्ली , नवंबर 08 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
श्रीमती गुप्ता ने शनिवार को कहा, "रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास जेजे क्लस्टर की झुग्गियों में कल देर रात लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्य तेजी से जारी हैं।"उन्होंने कहा, "घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठाए। आग पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त टीमें लगाई गईं। प्रभावित लोगों के लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। अस्थायी आश्रय स्थल स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि स्थायी राहत केंद्र, रिठाला कम्युनिटी सेंटर में संचालित है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 घंटे कैट एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें तैनात हैं। दिल्ली नगर निगम द्वारा मलबा हटाने का कार्य और राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों का सत्यापन कार्य जारी है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है। दिल्ली सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है ।
उल्लेखनीय दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बसी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इस घटना में बड़ी संख्या में झुग्गियां जलकर राख हो गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित