बैतूल , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वन विभाग के एक सेवानिवृत रेंजर की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई।

बैतूल पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवपाल साकरे की पत्नी हस्ली बाई साकरे (65) की कल देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतका पारिवारिक कार्यक्रम से बेटे राजू के साथ बाइक पर कुमुदरा से आ रही थीं। भयावाड़ी के पास अचानक बाइक स्पीड ब्रेकर से उछल गई, जिससे हस्ली बाई सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने नागपुर रेफर कर दिया। प्राइवेट एंबुलेंस से नागपुर ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित