नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने आज बताया कि सऊदी अरब के मदीना के पास कल देर रात उमराह तीर्थयात्रियों से जुड़ी एक दुखद बस दुर्घटना के मद्देनजर जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि श्री रिजिजू ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस कठिन समय में उनके लिए सहन शक्ति की प्रार्थना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम अपने दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास भी सऊदी हज एवं उमराह मंत्रालय और अन्य स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और भारतीय समुदाय के स्वयंसेवकों की टीम विभिन्न अस्पतालों और अन्य स्थलों पर मौजूद है।

उन्होंने कहा कि रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास पूरी मदद कर रहे हैं। दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी संबंधित परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तेलंगाना राज्य के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में भी हैं।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक यह बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित