ईटानगर, सितंबर 27 -- केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा का दौरा किया और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत स्वीकृत छह परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

जिला सचिवालय सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री ने सेप्पा पूर्व के विधायक ईलिंग तलांग, चायांग ताजो के विधायक हेयेंग मंगफी, पूर्वी कामेंग के उपायुक्त हिमांशु निगम और पुलिस अधीक्षक कामदम सिकोम की उपस्थिति में की।

श्री रिजिजू ने अपने संबोधन में पूर्वी कामेंग में समावेशी विकास को बढ़ावा देने में पीएमजेवीके परियोजनाओं की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए जीएसटी सुधारों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी और बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास के अवसरों का आश्वासन दिया।

उन्होंने क्षेत्र में संपर्क और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में आगामी फ्रंटियर हाईवे के रणनीतिक महत्व को भी रेखांकित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जीएसटी सुधारों के जमीनी स्तर पर प्रभाव को समझने के लिए सेप्पा बाज़ार में दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित