नयी दिल्ली, जनवरी 16 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर जाएंगे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री गांधी सुबह सवा ग्यारह बजे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे और अस्पताल में प्रदूषित जल की त्रासदी के कारण भर्ती पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने बताया कि उसके बाद श्री गांधी सवा बारह बजे इंदौर के भागीरथीपुरम जाएंगे और प्रदूषित जल से प्रभावित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इंदौर में भागीरथीपुरम में ही प्रदूषित जल पीने से सबसे पहले पहले और सबसे ज्यादा लोग प्रभावित रहे हैं।

इंदौर देश देश का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है और इस शहर को आठ बार स्वच्छता सम्मान मिल चुका है। इसके बावजूद इंदौर शहर के विभिन्न इलाकों में दूषित जल की आपूर्ति हुई है। दूषित जल पीने से कई लोगों की मृत्यु हुई है और कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित