कोझिकोड , जनवरी 11 -- कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल की दुष्कर्म के एक और नये मामले में गिरफ्तारी के बाद उन पर सबसे पहले बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने इस पर भावुक प्रतिक्रिया दी है।
महिला ने ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि जिस दुनिया ने उसकी चीखें नहीं सुनीं, उसे ईश्वर ने सुन लिया। उसने लिखा कि जो कृत्य अंधेरे में किए गए, उन्हें ईश्वर ने देखा। महिला ने तमाम कष्टों, जांच-पड़ताल और धोखे के बावजूद बोलने की हिम्मत देने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित