बैतूल, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर कल कांग्रेस के राज्य भर में प्रदर्शन के दौरान बैतूल में प्रदर्शन में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हल्का तनाव हो गया।
शुक्रवार देर शाम बैतूल के कारगिल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया। इसी दौरान पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे चारों ओर से घेर लिया और आग के हवाले कर दिया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहीं खड़े रहे।
प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि एक जिम्मेदार मंत्री का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह भाजपा की सोच को दर्शाता है।
श्री विजयवर्गीय ने दो दिन पहले शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान श्री गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के संदर्भ में एक टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने इसे लेकर कल राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित