नयी दिल्ली , दिसम्बर 12 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले यहां पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाकर सदन में कांगेस की रणनीति को लेकर चर्चा की।
श्री गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदाें की यह बैठक संसद भवन एनेक्सी के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की । बैठक में लोकसभा में पार्टी के सभी सांसदों ने हिस्सा लिया।
बैठक के बाद लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे मौजूद हैं और उनकी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के सभी दल मिलकर इन मुद्दों को संसद तथा संसद के बाहर प्रभावशाली ढंग से उठा रहे हैं।
श्री गोगोई ने संसद भवन परिसर में बैठक के बारे में पत्रकारों से कहा कि मौजूदा कई मुद्दे बहुत चिंता का विषय है और कांग्रेस ने इन सब मुद्दों को सदन के अंदर और बाहर मजबूती से उठाया है। संसद में वंदे मातरम् और एसआईआर के मुद्दे पर जिस शिद्दत के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी बात रखी उससे सत्ता पक्ष सकते में था और इसी का परिणाम रहा कि गृह मंत्री अमित शाह सदन में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल तक करने लगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाया है चाहे इनमें श्रम संहिता का मुद्दा हो, वायु प्रदूषण हो, या इंडिगो का मामला हो, सबको उठाया है। ये सभी जनहित के मुद्दे रहे हैं और सबके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। कांग्रेस ने इस सबको प्रभावी ढंग से उठाया है। इसी तरह के अन्य कई मुद्दों पर आज की बैठक में विचार किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित