नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह देश की आजादी के सौ साल पूरा होने पर ऐसे भारत की कल्पना करते हैं जहां कम हिंसा हो, लोगों में गुस्सा या नफरत हो और सबको अपने हिसाब से जीने की आजादी रहे।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपने एक पोस्ट में कहा कि उनकी सोच का 2047 का ऐसा भारत होना चाहिए जहां न हिंसा हो, न नफरत हो और न लोगों में किसी तरह का भय और गुस्सा हो। उन्होंने दो दिन पहले यहां जेन-जी के साथ बातचीत में 2047 के अपने विजन के भारत को लेकर उनके सवालों का जवाब दिया और आज इसे फेसबुक पर शेयर किया। फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिख कि देश के जेन-जी की बातें और उनके विचारों की गहराई देखकर उन्हें इन बच्चों से बहुत उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित