नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री गांधी ने कहा, "महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।"गौरतलब है कि अभिनेता धर्मेंद्र का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित